रायपुर. नगर निगम बिलासपुर के एल्डरमेन राजेन्द्र भंडारी ने कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये बयान जारी किया है कि कांग्रेस के पार्षद शैलेन्द्र जयसवाल शैलेश पाण्डेय के किराए पर रखे हुए पण्डे है,जिनका जनता के सुख दुःख से कोई लेना देना नहीं है।तिफरा इलाके में बिल्डर शिप के गोरखधंधे में रेरा में ये जनहितैषी जवाब नहीं दे पा रहे है। इन्हें बताना चाहिए कि ये बिल्डर कॉलोनाइजर का काम करते है या फिर जनता के नुमाइंदे का।इनको सारी कायनात ख़राब ही दिखती है, लगता है केवल लोगो की जमींने हड़प लेना,अपने लाभ के लिए लोगो के घर का रास्ते जाने वाली जमीन पर कब्ज़ा करना क्या है, लोगो को बताते तो अच्छा रहता।
वार्ड पार्षद हो होकर कितने घरो में नल लगवाये,कहा सफाई करवाई, कितने लोगो को योजनाओ का लाभ दिलाया जरा ये खुद बताये उलटे अपने ही वार्ड में सडको में जाम धरने आयोजित कर विकास कार्य नहीं होने देंने वालो इन किराए की बयानबाजी वाले धन्धेबाजो को संसार के बढ़ते तापमान की चिंता सता रही है।लिविबिलटी इंडेक्स में शहर की बदलती तस्वीर इनको रास नही आती,जो वार्ड में सफाई नहीं करा सकता वो देशवासियों की चिंता करता है,जिसकी लोकतन्त्र में आस्था नहीं वह मतदाताओं की चिंता कर रहा है क्योंकि यह वक्त है चुनाव के धंधे में माल कमाने का और अपनी रोटी सेकने का,ऐसे ही लोगो की करतूतो ने कांग्रेस का सफाया कर दिया है,कांग्रेस खुद भी सैकड़ो टुकड़ो में सिसक रही है।राहुल ग़ांधी नैनो के तीर चला रहे है,भूपेश बघेल सीडीया लहराने के बाद मतदाताओं को फर्जी करार देने लग गए है।सत्ता की भूख इतनी बढ़ गयी है कि 250- 250 रु रोजी में मजदूरो से कांग्रेस भवन में लाबिंग करा रहे।
जिन लोगो को खुद के जीवन में कोई नैतिक उपलब्धिया न हो उन्हें खुद के दिमाग को दुरुस्त रखकर बात करना चाहिये क्योंकि झूठ का जूता तुरंत पहनकर आप आधी दुनिया फ़ौरन घूम लो लेकिन सच की राह में आप टिक नहीं सकते।बिलासपुर सहित पुरे प्रदेश में कांग्रेस विकास कार्यो को पचा नही पा रही है इसलिए हड़बड़ी में बयानों की दूकान खोलकर विरोध् के लिए विरोध की राजनीति करने पर उतर आई है।कांग्रेस के पास न कोई नेता है न नियति है न नीयत ऐसे मंसुबो को प्रदेश की जनता और खुद कांग्रेसजन अच्छी तरह से जानते है।